Kamal Nath claims to form Congress government : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज सीहोर जिले के आष्टा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि आज के समय में संविधान की रक्षा करना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होने सीएम शिवराज पर झूठ बोलने का आरोपल लगाते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को बरगलाने वाली राजनीति करती है। कमलनाथ ने कहा कि जनता सब समझ रही है और इस बार वो कांग्रेस का साथ देगी। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ‘पूज्य बाबा साहब अंबेडकर की 132 वी जयंती पर मैं उनके चरणों में नमन करता हूं। बाबा साहब ने देश को एक महान संविधान दिया हमारा संविधान हमारी संस्कृति का प्रतीक है। बाबा साहब ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की अपने देश और प्रदेश में इस प्रकार से सौदे से सरकारे बना करेंगी, इसीलिए उन्होंने इस प्रकार का कोई प्रावधान संविधान में नहीं रखा था। बाबा साहब ने सोचा था कि हमारे देश के जो संवैधानिक मूल्य हैं इन मूल्यों का कभी सौदा नहीं होगा। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित महान संविधान अगर गलत हाथों में चला जाए तो क्या होगा? आज से कुछ साल पहले तक क्या हम सोच सकते थे कि हमें संविधान बचाओ अभियान अथवा रैलियां करनी पड़ेगी। पहले संविधान को मजबूत करने की बातें हुआ करती थी पर आज संविधान बचाओ अभियान चलाना पड़ रहा है। यह अच्छे संकेत नहीं है।’
उन्होने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘5 महीने बाद चुनाव है, शिवराज जी बाबा साहब की जन्मभूमि महू में जाकर झूठ बोलेंगे मैं अभी वहीं से आ रहा हूं, हर साल कोई ना कोई झूठ कोई ना कोई झूठी घोषणाएं करते हैं कि मैं इतनी एकड़ जमीन दे दूंगा , मैं धर्मशाला बना दूंगा, आदि इत्यादि। उन्हें कोई लिहाज नहीं है, कोई परहेज नहीं है, कि इतनी पुण्य भूमि पर जाकर भी झूठ बोलते हैं। मुझे मध्य प्रदेश के समझदार मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वह इन सब झूठे प्रचार का शिकार नहीं होंगे और मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि सरकार कांग्रेस की बनेगी, मैं यह नहीं कहूंगा कि इतने पार कर देंगे उतने पार कर देंगे, यह तो शिवराज जी का स्टाइल है मेरा नहीं।’
मुख्यमंत्री को घेरते हुए उन्होने कहा कि ‘शिवराज जी को सपने में भी कमलनाथ दिखाई देते हैं। इनको लगता है कि कमलनाथ को घेरने से फायदा होगा, परंतु मुझे जनता ने घेरा हुआ है और मैं जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं बीजेपी की राजनीति पर या उनके नेतृत्व पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। वह सूट सिलवाए या पैजामा सिलवाए उनकी इच्छा है। अगर जनता का विश्वास भाजपा के साथ होता तो उन्हें पंचायत और नगरी निकाय चुनावों में पुलिस प्रशासन और पैसे का दुरुपयोग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। कर्नाटक चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है हम कर्नाटक में बहुमत से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। आज जनता बहुत समझदार हो जनता भलीभांति समझती है कि क्या भीम आर्मी प्रदेश में सरकार बना सकती है या आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बना सकती है? जनता को पता है कि कांग्रेस का साथ देकर ही वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है।’ उन्होने कहा कि इस बार सीहोर का इतिहास बदलने जा रहा है और सीहोर का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में सबसे ऊंचा लहराएगा।
कमलनाथ जी का संबोधन :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने सीहोर जिले के आष्टा में जनसभा को संबोधित किया।
"मध्यप्रदेश माँगे कमलनाथ" pic.twitter.com/GbsLBV202G
— MP Congress (@INCMP) April 14, 2023