सिहोर। अनुराग शर्मा।
आष्टा नगर में मृत व्यक्ति के नाम से आरा मशीनों का संचालन कई सालों से किया जा रहा था। यह समाचार एमपी ब्रेकिंग में प्राथमिकता के साथ प्रकाशित होने के पश्चात जिला वन मंडल अधिकारी रमेश गनावा ने वन परिक्षेत्र अधिकारी सुभाष शर्मा को निर्देश देकर जांच के आदेश दिए। जांच में नगर में दो और मृत व्यक्तियों के नाम आरा मशीने संचालित होने तथा एक जावर में इस प्रकार चार आरा मशीनों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी सुभाष शर्मा ने नगर की तीन आरा मशीनों जिसमें अब्दुल रशीद, नाथूसिंह बायपास एवं जगमीत सिंह पुराना बस स्टैंड के समीप रेंज कार्यालय के सामने तथा जावर के खुशीलाल की आरा मशीनों को उनके संचालकों की मृत्यु के पश्चात संचालित होने के कारण तत्काल प्रभाव से बंद कराकर सील कर दि। वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि उक्त चारों आरा मशीन से संबंधित जांच करने पर पाया गया कि चारों आरा मशीन संचालक की मृत्यु हो चुकी है ।नियम के विरुद्ध इन चारों को संचालित किया जा रहा था ।आरा मशीनों को बंद कराकर उन पर नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। नियमानुसार नामांतरण नहीं हो जाता तब तक यह चारों आरा मशीनें बंद रहेगी।