सरकारी कर्मचारियों का कारनामा, अपने खातों में ट्रांसफर करवाए किसान फसल बीमा के 63 लाख रुपये, FIR दर्ज

Sehore News : भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के बावजूद सरकारी कर्मचारी बेख़ौफ़ हैं वे ना सिर्फ ऑफिस में बैठकर रिश्वत ले रहे हैं बल्कि सरकारी पैसों को मिलीभगत कर अपने खातों में ट्रांसफर भी करवा रहे हैं, ताजा मामला सीहोर जिले की इछावर तहसील का है, जहाँ किसान फसल बीमा की 63 लाख रुपये की राशि चार कर्मचारियों ने अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली,  जांच के बाद एस डी एम ने चारों कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है।

बेमौसम बारिश, ओले, आंधी जैसी प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसल से वैसे ही किसान बर्बाद हो जाता है उसकी खून पसीने की कमाई और मेहनत पल भर में मिट्टी में मिल जाती है, ऐसे में सरकार उसकी मदद के लिए आगे आती है तो कुछ सरकारी कर्मचारियों की गिद्द द्रष्टि उस राशि पर पड़ जाती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....