Sehore Weather Update : सीहोर जिले में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से अचानक तेज बारिश शुरू हुई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। वहीं, खरीफ सीजन की प्रमुख फसल सोयाबीन को भी इस बारिश से काफी फायदा होगा। इधर, मौसम विभाग ने आज और कल 2 दिन के लिए भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
किसानों के चेहरे पर खुशी
जानकारी के अनुसार, इस साल दो सावन अर्थात अधिक मास होने के बाद भी सावन मास सुखा निकला था। जिसमें मानसून ब्रेक की स्थिति लगातार बनी हुई थी लेकिन पिछले तीन दिनों से रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी रहा। रुक-रुक कर बारिश होती रही लेकिन जिस घड़ी का किसानों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, वह शुक्रवार को सुबह 9 बजे उस समय आ गई जब अचानक तेज बारिश शुरू हुई। बताया गया है कि सोयाबीन की फसलों में कीट प्रकोप बढ़ रहा था और फसल पीली होकर सूखने लगी थी। फसलों को तेज बारिश का इंतजार था, अचानक तेज बारिश शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
रेड अलर्ट जारी
इधर शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस.एस तोमर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से आज और कल 2 दिन चक्रवती बारिश अर्थात अति भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण अगले 2 दिनों तक जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सीहोर से अनुराग शर्मा की रिपोर्ट