Sehore News : जनपद सीईओ के खिलाफ सरपंचों ने दिया धरना, कलेक्टर के सौंपा ज्ञापन

Amit Sengar
Published on -

Sehore News : सीहोर जिले के सरपंचों ने जिला पंचायत के गेट पर पहुंचकर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास कई गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन पत्र सीईओ आशीष तिवारी को सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि तत्काल जनपद सीईओ पर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

यह है मामला

गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लगातार मंचों से अधिकारियों को समझाइश देते हैं कि वे जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ तरीके से पेश आएं और उनके कामों को प्राथमिकता से करें, लेकिन सीहोर जिले में अधिकारियों का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति अड़ियल बना हुआ है। इसका उदाहरण सामने आया है जहाँ सीहोर जनपद पंचायत सीईओ अमित व्यास द्वारा महिला सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज करने की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की गई है। सरपंच एकता कल्याण संघ के बैनर तले कई ग्राम पंचायतों के सरपंच सीईओ जिला पंचायत कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए। सरपंच संघ द्वारा एक शिकायती पत्र कलेक्टर को सौंपा गया है।

सरपंचों द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत कार्यालय सीहोर में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास द्वारा करंजखेड़ा महिला सरपंच के पति के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। सीईओ अमित व्यास इसके पहले भी कई बार सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं। सरपंच संघ ने कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ अमित व्यास को तत्काल पद से हटाया जाए। सरपंच संघ द्वारा जिला पंचायत सीहोर कार्यालय के सामने बैठ कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया एवं इसकी शिकायत सीईओ जिला पंचायत से भी की गई है।

वही इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने कहा कि मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
सीहोर से अनुराग शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News