सीहोर, अनुराग शर्मा। विद्युत् विभाग जेई के कुएं में फेंकने की खबर आ रही है। दरअसल सीहोर के इछावर क्षेत्र में बिजली चोरी के आरोपियों के खिलाफ विद्युत् निगम के अधिकारीयों की कार्रवाई करना उस समय महंगा पड़ गया। जब आरोपियों ने विद्युत अमले के साथ गाली गलौच करते हुए जई को कुएं में फेंक दिया। साथ ही मौजूद कर्मचारियों को पीटने के लिए आरोपी डंडे लेकर उनके पीछे दौड़े। कर्मचारियों ने मौके से भागकर तथा जेई ने कुएं से जैसे तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने जेई के दोनो मोबाइल के साथ साथ जब्त किये गए विद्युत उपकरण भी छीन लिए। घटना मंगलवार दोपहर की है। जई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – Guna News : हथियारों की तस्करी करने का खुलासा
जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी के इछावर वितरण केंद्र का अमला सहायक प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर को विद्युत पंप कनेक्शनों के रूटिन चैकिंग के लिए गांव ढावला माता गया था। इसी दौरान अपने को सुल्जनसिंह पिता नदसिंह भोजराज पिता रमेश परमार और कैलाश पिता देवीसिंह के तीन विद्युत पप बिना कनेक्शन के चलते हुए मिले। इस पर जेई ने पंप मालिकों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर विद्युत उपकरण स्टार्टर तार आदि जब्त कर लिए।
यह भी पढ़ें – Indore Metro : निर्माण क्षेत्र में आ रहे 45 घरों को किया जाएगा जमींदोज
इसी बीच कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आकर कर्मचारियों के साथ गाली गलोच करते हुए कुए के पास बड़े जेई को धक्का देकर कुएं में गिरा दिया। तथा अन्य कर्मचारियों को मारने के लिए ईंटे लेकर उनके पीछे दौड़े। इस पर कर्मचारी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए। जेई किसी तरह कुएं से निकलकर अपनी जान बचाई। जेई श्री शेखर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उसे कुएं में फेंकने के बाद उस पर उपर से पत्थर आदि फेंके। हालांकि कुएं से मैंने जैसे तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जई का कहना है कि इस दौरान आरोपियों ने मेरे दोना मोबाईल फोन और जब्त किये गए स्टार्टर और अन्य विद्युत उपकरण भी छीन लिए।
यह भी पढ़ें – भारत के वो 4 MBA कॉलेज जिन्हें FT की ग्लोबल रैंकिंग में किया गया शामिल
जेई की रिपोर्ट पर 3 आरोपियों के खिलाफ कानून की धारा 307 353 294 और 506 आदि के तहत मामला मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। उपा मरावी थाना प्रभारी इछावर ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा एवं उचित कार्यवाही की जाएगी।