Sehore News : प्रदेश में इन दिनों फर्जी कंपनी खोलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। सीहोर पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से आज तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, 07 मोबाइल फोन, 5 सिम, 10 एटीएम क्रेडिट और डेबिट कार्ड, 5 चैक बुक, आरोपी द्वारा तैयार किए हुए फर्जी कंपनी के दस्तावेज, 3 फर्जी आधार कार्ड, दो पेन कार्ड बरामद किए है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर को पीड़ित महेन्द्र परमार ने मामला दर्ज कराया था कि महाराष्ट्र की एक कंपनी प्राइम स्टील के स्वामी तुकाराम पिता अंकुश राव शैवाले ने एसएस पाईप की माल की डिलिवरी देने के नाम पर 4 लाख 60,000 रुपए प्राइम स्टील की कंपनी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद वह सामान की डिलीवरी नहीं दे रहा हैं, और जब कंपनी के बताए गए पतों पर जाकर देखा तो उस जगह पर कोई कंपनी ही नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने टीम को जिला पुणे महाराष्ट्र भेजा गया, जहां जाँच पड़ताल के दौरान तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम प्राइम स्टील कंपनी के मालिक तुकाराम शैवाले, श्रीधर अंकुश राव शेवाले, अमर लक्ष्मण बनसोड़े निवासी हिंजेवाड़ी पुणे महाराष्ट्र का होना बताया।
आरोपियों से बरामद किया माल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फेक कंपनी बनाकर वेबसाइट इंडिया मार्ट और जस्ट डॉयल पर अपनी फेक कंपनियां और मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराए थे। जिन पर फोन आने पर कस्टमर से अपने अकाउंट में रुपए डलवाकर माल डिलवरी नहीं करते थे। आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त उपकरण लैपटॉप, मोबाइल, सिम, फर्जी कंपनी के दस्तावेज, आधार कार्ड; डेबिट कार्ड, एटीएम, क्रेडिट कार्ट, चैक बुक आदि जब्त किए। आरोपी तुकाराम और उसके सहयोगी आरोपी भाई और भांजे के द्वारा विभिन्न राज्यों कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिसा एवं अन्य राज्यों में भी लोगो के साथ फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की गई हैं।
सीहोर से अनुराग शर्मा की रिपोर्ट