Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंतर्गत शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने शहर के रानीगंज मोहल्ले से फ्रीज और टीवी की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है।
12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
राजधानी भोपाल से एक ट्रक में 11 फ्रीज और 2 टीवी सीहोर जिले के रानीगंज मोहल्ले में आया था। इस दौरान ट्रक चाल की अनुपस्थिति में चोरों ने ट्रक सहित माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों द्वारा इन सामानों को शहर के व्यापारियों को बेचा जा रहा था। वहीं इसको लेकर कुछ व्यापारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि 2 लोग इलेक्ट्रानिक सामान बेचने की बात कर रहे हैं। जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूला
कोतवाली पुलिस ने शहर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। इस दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज में चोरों को एक लोडिंग ऑटों में फ्रिज ले जाते देखे गए। लोडिंग ऑटो के नम्बर मिलते ही ऑटो के मालिक से पूछताछ की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने रानीगंज मोहल्ला निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूला। चोरों ने पुलिस को बताया कि आयशर ड्राइवर रात में अपना समान से भरा ट्रक एक स्थान पर खड़ा कर भोजन करने गया था। उसी दौरान आरोपियों ने समान से भरे ट्रक को चुराकर सुने स्थान पर खाली किया और एक लोडिंग ऑटो की मदद से सामान को दूसरे स्थान पर रख दिया।
सीहोर से अनुराग शर्मा की रिपोर्ट