घर मे घिरे शिवराज, अब बेटे कार्तिकेय हुए जनाक्रोश के शिकार, वीडियो वायरल

Published on -
Shivraj

बुधनी।

मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में प्रदेश में पार्टियां जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं। पिछली तीन बार से प्रदेश की कमान संभाल रहे शिवराज के लिए भी पार्टी और उनका परिवार पत्नी साधना और बेटा कार्तिकेय भी जोरों से प्रचार कर रहे है।लेकिन उन्हें बार बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है।उन्ही के विधानसभा क्षेत्र में लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीते दिनों पत्नी साधना सिंह विधानसभा क्षेत्र बुधनी में वोट मांगने पहुंचीं थी, जहां उन्हें जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा था, इसी बीच आज पिता के लिए वोट मांगने पहुंचे कार्तिकेय को विरोध का सामना करना पड़ा। कार्तिकेय पर जनता जमकर बरसी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।

दरअसल, आज कार्तिकेय मुख्यमंत्री पिता शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जनसंपर्क के दौरान प्रचार-प्रसार करने पहुंचे थे। यहां ग्रामीण ने उनके सामने सड़क और पानी की समस्या को लेकर घेर लिया। हालांकि पार्टी समर्थकों ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नही ।इस दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में बहस हो गई और दोनों आपस में भिड़ गए। विवाद की इस स्थिति को जब स्थानीय मीडिया कवर कर रहे थे तो कार्तिकेय के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसे लेकर मीडिया ने भी विरोध जताया। वरिष्ठ नेताओं ने ग्रामीणों को शांत कराया और उनकी सभी समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। इस विरोध ने पार्टी में हड़कंप और नेताओं  की नींद उड़ा दी है।चुंकी इस बार मुकाबला कड़ा है क्योंकि कांग्रेस ने इस बार अरुण यादव को मैदान में उतारा है। ऐसे में बार-बार विरोध का होना पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News