Sun, Dec 28, 2025

50 महिलाओं और युवतियों को कराया 18 मिनिट 5 सेकण्ड में 105 बार सूर्य नमस्कार

Written by:Mp Breaking News
Published:
50 महिलाओं और युवतियों को कराया 18 मिनिट 5 सेकण्ड में 105 बार सूर्य नमस्कार

 सीहोर| पीएम मोदी के स्वस्थ मिशन से प्रेरणा लेकर सीहोर की नेहा आदर्श विजयवर्गीय ने आज सीहोर के रुकमणी गार्डन में लगभग 50 महिलाओं और टीजर युवतियों को महज 18 मिनिट 5  सेकेंड में  105 बार सूर्य नमस्कार कर केरिकॉर्ड तोड़ा सूर्य नमस्कार किया ओर उसके बाद ओपन जुबा भी कराया नेहा का कहना कि इस आयोजन में ओल्ड 56  उम्र की महिलाओं में वही 14 वर्ष की बालिकाओं में इसमे हिस्सा लीया वो मानती है इसमें महिलाएं खुद चूल्हा चौकी छोड़कर स्वस्थ रहेने की लिए ही यहाँ आयी नेहा बताती है ये सब करने के लिए हमारे देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा मिली  मुझे खुशी है कि में प्रधानमंत्री मोदी के इस स्वस्थ मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग कर पा रही में बहुत खुश की आज मुझे लोगों का काफी सहयोग मिला ओर महिला भी इस के लिए आगे आ रही 

नेहा आदर्श विजयवर्गीय फैन एंड फाइन ग्रुप की संचालिका वही इस आयोजन में सुर्य नमस्कार करने आई महिला और टीजर भी मानती है  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा लेकर ही वे भी आज इस सूर्य नमस्कार की के आयोजन में शामिल ही ओर उन्हें अच्छा लगा वही टीजर भी मानती है कि स्वस्थ और खुद को फीट रखने के लिये हमने काफी मेहनत की है   हमारी जो हेल्थ प्रॉब्लम थी वो कम हुई  काफी वेट् क्रास किया है  ओर काफी अच्छा एक्सपीरियंस मानती