Seoni News : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते हुए एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 407 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है मामला
बता दें कि जिले की घंसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में गांजे का अवैध परिवहन किया जा रहा है पुलिस ने टीम का गठन कर निचली तिराहा पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान वहां से एक कंटेनर चालक तेजी से वाहन क्रमांक (NL 01 Q 5421) चलते हुए आ रहा था तभी उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। साथ ही पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तब उसने अपना नाम हरमोहन जगत पिता नर सिंह जगत निवासी बीनापुर थाना बोडन जिला नौपाडा ओडिशा का होना बताया।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तब ड्राइवर सीट के पीछे एक गुप्त केबिन में 15 नग प्लास्टिक की बोरी एक सफ़ेद रंग की बोरी रखी मिली। उसके बाद सभी बोरियों को केबिन से बाहर निकालकर चेक किया तो उसमें गांजा मिला। जब इन बोरियों का वजन करने पर 407 किलो गांजा जब्त किया। इस मादक पदार्थ की बाजार कीमत 61 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस को कहां से लेकर आया और किसे देने जा रहा।