Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, सटोरिये के द्वारा IPL मैच में सट्टा खिलाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी मैच में जीत हार की बाजी लगा रहा था। वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिय है।
घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
सिवनी जिले के कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सटोरिये के द्वारा शहर के परतापुर रोड पर हनुमान मंदिर के पास में IPL मैच में सट्टा लगाकर खिलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पाया कि सटोरिये के द्वारा मोबाइल के जरिए सट्टा लगाया जा रहा था।
सामान जब्त
पकड़े सटोरिये का नाम दीपेंद्र विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी बारापत्थर सिवनी है। वहीं, आरोपी के पास से पुलिस ने 900 रूपए के साथ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी रंजीत शर्मा निवासी सिवनी की भी जानकारी दी है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा उसके साथी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।