सिवनी में कुएं में डूबने से तीन लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने की 4 लाख की राहत राशि की घोषणा

Mp news

Seoni News : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कुएं में डूबने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से तीनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला,और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

यह है मामला

बता दें कि यह घटना थाना धूमा क्षेत्र अंतर्गत धपारा गांव में शाम 5.30 का है। जहाँ धपारा गांव के नजदीक एक खेत में कच्चा कुआं खोदा गया था, जो खुला पड़ा था। बेटा-बेटी समेत पिता इस कुएं में कैसे डूबे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना कैसे हुई इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”