Sat, Dec 27, 2025

सिवनी जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी कार, 1 बच्चे की मौके पर हुई मौत

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
सिवनी जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी कार, 1 बच्चे की मौके पर हुई मौत

Seoni News : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तरफ सभी होली के रंग में रंगे हुए थे तो वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। दरअसल, घटना बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदी गांव के पास का है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घायलों का इलाज जारी

स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही, दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोग और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट लाया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पिंडरई में भी हुआ सड़क हादसा

वहीं, जिले के ही बरघाट थाना अंतर्गत पिंडरई में भी एक हादसा हो गया। जहां दो बाइक सवारों की आपस में भिडंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, सभी का इलाज जारी है और पुलिस भी मामले के जांच में जुटी हुई है।