Shahdol News : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की सीमा जंगल से जुड़ी हुई है। यह सीमा जंगल क्षेत्र से जुड़ी हुई होने की वजह से आने जाने वाले जंगली जानवरों के लिए रिहायशी क्षेत्र में भटकना आम बात होती है। इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण जानवर पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसी दौरान आज सुबह ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ग्राम बराक्ष में पानी की तलाश में चीतल आ गया है। जिसे देखते ही आवारा कुत्ते उसपर टूट पड़े।
बच्चों ने बचाई चीतल की जान
इस दौरान मौकास्थल पर मौजूद बच्चों ने अपनी जान पर खेलकर चीतल की जान बचाई और किसी भी तरह कुत्तों को वहां से भगाया। वहीं, सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद चीतल को सुरक्षित पकड़कर इसकी जानकारी वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद चीतल को सौंप दिया गया।
प्रशासन को देना चाहिए ध्यान
हालांकि, इलाके में आवारा कुत्तों के चुंगल से जंगली जानवरों के लिए जोखिम हमेशा ही बना रहता है। इसलिए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए ताकि जंगली जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा, लोगों को जानवरों के साथ संवेदनशील होना चाहिए और उन्हें उनके रहन-सहन के लिए पर्याप्त जगह देनी चाहिए।