नशे की हालत में पुलिसकर्मी ने की महिला से अभद्रता, एसपी ने किया सस्पेंड

Published on -

शहडोल। आमजन की रक्षा और उनकी फरियाद सुनने वाली पुलिस ही दुर्व्यवहार पर उतारू हो तो जनता आखिर कहाँ जाए| यह बड़ा सवाल अक्सर उठता है| ऐसा ही एक मामला सामने आया है शहडोल जिले से| जहां शराब के नशे में सिपाही ने महिला से अभद्रता कर दी| इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

जिले के बुढ़ार थाने में पदस्थ सिपाही जगतमणि विश्वकर्मा का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। वीडियो में सिपाही कार सवार तीन व्यक्तियों और एक महिला से अभद्रता करते हुए नजर आ रहा था। जानकारी के अनुसार अमरकंटक इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के छात्र परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में नशे में जगत मणि विश्वकर्मा ने वाहन को रोककर अभद्रता की थी। काफी समय तक वह अभद्रता करते रहे। इस दौरान छात्रों ने वीडियो बनाने के बाद वायरल कर दिया था।  वीडियों में सुनाई दे रहा है कि एक युवक परीक्षा में देरी होने का हवाला दे रहा है, लेकिन सिपाही पर इस बात का भी कोई असर नहीं हो रहा और वो गाली देना बंद नहीं करता।  जैसे ही ये वीडियो एसपी अनिल कुमार कुशवाह के पास पहुंचा। उन्होंने सिपाही को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News