शहडोल, अखिलेश मिश्रा। न्याय सबके लिए एक है और इसी अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिए गत दिवस शहडोल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह के निर्देशन में स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके लिए दो जिला न्यायालय शहडोल में दो खंडपीठ तहसील न्यायालय व्यवहारी में दो खंडपीठ तहसील न्यायालय बुढार में तथा दो खंडपीठ न्यायालय जयसिंहनगर में गठित की गई।
मोटर दुर्घटना दावा के 72 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किए गए थे, जिनमें से 16 प्रकरणों में कुल मिलाकर 11 लाख 11 हजार रुपए का अवार्ड पारित किया गया है। धारा 138 के अंतर्गत 38 रेफर प्रकरणों में 2 प्रकरण निराकृत हुए तथा 88,600 रुपए के अवार्ड पारित किए गए है।
न्यायालय में लंबित अपराधिक सामान्य मामलों में 27 प्रखंड रखे गए जिनमें से चार का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ इसी प्रकार अन्य सिविल मामलों में चार निराकृत हुए न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 213 रखे गए जिनमें से 26 प्रकरण निराकृत हुए तथा 4199600 रुपए का अवार्ड पारित हुआ पूर्व अवार्ड प्रकरणों में पांच प्रकरण लोक अदालत में रखे गए जिनमें से 3 प्रकरण निराकृत हुए एवं 711000 का अवार्ड पारित किया गया।