शहडोल : गैरेज में खड़ी दो बसें जलकर हुई खाक

Amit Sengar
Published on -

शहडोल, डेस्क रिपोर्ट। जिले में यातायात गैरेज के पास खड़ी दो बसों में बुधवार शाम को आग लगने से मौके पर भगदड़ मच गई और घंटों बसें धू-धू कर जलती रही। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गैरेज से 100 मीटर की दूरी पर ही पेट्राल पंप है अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी मगर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दोनों ही बसें जल कर लगभग खाक हो चुकी थीं।

यह भी पढ़े…MP News : सरकार के सामने नयी समस्या, नगरीय निकाय के पूर्व पदाधिकारियों ने की ये बड़ी मांग

मिली जानकारी के अनुसार, हीराकुंड एक्सप्रेस (एमपी 18 पी 0577) जो पूर्णेन्द्र सिंह के नाम से बताई जा रही है और यह बस फिजा ट्रैवल्स जिसका नंबर (एमपी 09 ऐसी 5864) जो नवाब खान के नाम से है। दोनों ही बस गैरेज में रिपेयरिंग के लिए आई हुई थीं। पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से फिजा ट्रैवल्स की बस में आग लगी। इसके बाद बगल में ही खड़ी हीराकुंड एक्सप्रेस बस को भी चपेट में ले लिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News