कैबिनेट मंत्री के कथित भतीजे की गुंडागर्दी, CEO को दी जूते से मारने की धमकी

श्योपुर। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का दंभ भरे वाली कांग्रेस सरकार के अपने ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव के कथित भतीजे संजय यादव का एक आडियो वायरल हुआ है। इसमें वह श्योपुर जिले के जनपद पंचायत सीईओ को दी धमकी देती सुनाई दे रहे हैं। मामले में जपं सीईओ जोशुआ पीटर ने विजयपुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर दो नामजद व्यक्तियों पर शासकिय कार्य में बाधा,मारपीट की धमकी, अभ्रदता व एससी-एसटीएक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है । उन्होंने पत्र को जिले के पुलिस कप्तान नगेन्द्र सिंह सहित जिला कलेक्टर बसंत कुर्रै व जिला सीईओ हर्ष सिंह को भी कार्रवाई के लिए भेजा है ।

श्योपुर जिले की विजयपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जारेशुआ पीटर ने देर शाम विजयपुर थाने में एक आवेदन देकर दो नामजद व्यक्तियों पर मामला दर्ज करने की मांग की है। पीटर ने आवेदन मे उल्लेख किया है कि मंगलवार को जब वह कार्यालय में शासकीय कार्य कर रहे थे तभी दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर मोबाइल नंबर 99936 86600 से कॉल आया जिसमें कॉलर ने अपना नाम संजय यादव बताते हुए अपने आप को प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव का भतीजा बताया और ग्राम पंचायत भेरूपुरा में नियम विरुद्ध कार्य करने हेतु दबाव बनाया, लेकिन कार्य नियमानुसार न होने के कारण मेरे द्वारा कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की गई तो यादव द्वारा मुझसे अभद्रता करते हुए कहा कि विजयपुर में ही जूते मारूंगा। इस पर मेरे द्वारा फोन काट दिया गया ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News