पुलिस के लिए यह क्या बोले गए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, कलेक्टर पर भी लगा दिए गंभीर आरोप, पढ़ें खबर

कांग्रेस विधायक बरैया ने श्योपुर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने पहले ही सोच लिया था तैयारी कर रखी थी कि चाहे कुछ भी हो जीत का सर्टिफिकेट तो राम निवास रावत को ही देंगे लेकिन आप लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया , आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 

Atul Saxena
Published on -

Congress MLA Phool Singh Baraiya: अपने बयानों के लिए चर्चित कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर ऐसा ही बयान दिया है जो चर्चा में हैं, उन्होंने श्योपुर जिले से प्रदेश की पुलिस के लिए कहा..तैयारी कर लो अब आप लोग जोकर बनने वाले हो, बरैया विजयपुर चुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी द्वारा आयोजित आभार सभा में बोल रहे थे, कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे।

विजयपुर उप चुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस ने रविवार को एक आभार सभा का आयोजन किया, कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने क्षेत्र के मतदाताओं को पार्टी प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को विजयी बनाने के लिए आभार जताया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, वरिष्ठ विधायक फूल सिंह बरैया, नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा , विधायक महेश परमार, दिनेश गुर्जर, पंकज उपाध्याय, बाबू जंडेल, सुरेश राजे , कैलाश कुशवाह, सतीश सिकरवार, देवेंद्र पटेल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीटू सिकरवार, राजगढ़ ज़िला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह, रवींद्र भिड़ोसा सहित कई नेता उपस्थित थे।

बरैया का श्योपुर प्रशासन पर निशाना 

जीतू पटवारी ने मंच से प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, उनके निशाने पर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी रहे। कार्यक्रम को विधायक फूल सिंह बरैया ने भी संबोधित किया, उन्होंने अपने अंदाज में स्थानीय प्रशासन को निशाना बनाया, बरैया ने कहा कि हमारा प्रत्याशी चुनाव लड़ता है लेकिन भाजपा की तरफ से उनकी सरकार के अधिकारी चुनाव लड़ते हैं।

पुलिस अधिकारियों से कहा,तैयारी कर लो आपको जोकर बना देंगे

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप किसी भी मजबूरी में भाजपा के लिए काम कर लो लेकिन ध्यान रखना ये लोक तंत्र को खत्म कर देंगे और राजतंत्र  हावी हो जायेगा, और जब ऐसा होगा तो तैयारी कर लो आपको जोकर बना देंगे।

आरोप,  जीत का सर्टिफिकेट तो राम निवास रावत को देना चाहते थे 

कांग्रेस विधायक बरैया ने श्योपुर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने पहले ही सोच लिया था तैयारी कर रखी थी कि चाहे कुछ भी हो जीत का सर्टिफिकेट तो राम निवास रावत को ही देंगे लेकिन आप लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया , आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

प्रदेश सरकार को विफल कहा 

कांग्रेस नेताओं ने आभार सभा में प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाये, उन्होंने प्रदेश में आदिवासियों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर सरकार को घेरा, बेरोजगारी, महंगाई, किसान समस्या , खाद बीज की कमी सहित अन्य सभी मुद्दों पर सरकार को विफल बताया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News