श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट। तीन बच्चियों के शनिवार को श्योपुरा की सीप नदी में डूबने के बाद रविवार को भी शाम भारी बारिश की वजह से श्योपुर में एक बार फिर नदी-नाले उफना गए और देर रात आवदा थाना इलाके में दंपती बरसाती नदी में बह गए। बताया जा रहा है कि कैलोर पंचायत के केरका गांव के रामस्वरूप आदिवासी और उनकी पत्नी रात 9 बजे जंगल से लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली बरसाती नदी को दोनों ने पार करने की कोशिश की लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से दोनों बह गए। दंपति के साथ और भी लोग नदी पार कर रहे थे, दोनों के नदी में बहने की खबर जैसे ही गांव के लोगों को लगी फौरन दोनों को तलाशने नदी के किनारे भीड़ लग गई,देर रात रामस्वरूप का शव बरामद कर लिया गया।वही महिला को सुबह तक तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें…. ग्वालियर : 12th टॉपर के साथ बदसलूकी, न्यूड फोटो बनाकर किए वायरल
बताया जा रहा है कि श्योपुर शहर से ही 9 किलोमीटर दूर बावंदा पर सीप नदी में उफान आने से रविवार शाम 6 बजे से श्योपुर-शिवपुरी हाईवे भी बंद कर दिया गया। देर रात पानी कम हुआ। फिलहाल मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, व्ही मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल प्रशासन ने भी अलर्ट वाले जिलों में लोगों को नदी नालों के पास न जाने की चेतावनी दी है।