श्योपुर। भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव काफी चुनौतिपूर्ण रहने वाला है। इसका कारण जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवारों का खुला विरोध है।आए दिन उम्मीदवारों पर जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला श्योपुर से सामने आया है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक रामनिवास रावत पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेताजी को खरी-खोटी सुना दी ।हालात ये हो गए कि विधायक जी वहां से निकलना पड़ा। घटना के बाद से ही कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास सिंह रावत जनसंपर्क के लिए विजयपुर के ग्राम टहला पहुंचे थे। इस दौरान रावत अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का गुणगान करने लगे तभी ग्रामीणों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा और उन्होंने रावत को जमकर खरीखोटी सुना दी।ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काम ही अभी तक पूरे नही हुए है और नेताजी यहां नए वादे कर रहे है। जब भी वोट आते है तो ये यहां आ जाते है और आश्वसन देकर चले जाते है। जीतने के बाद कोई यहां नही आता। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की टंकी तो बन गई, लेकिन अभी तक उसमें पानी नहीं आया है और भी सैकडों ऐसे काम है जो पूरे आजतक पूरे नही हुए ।ग्रामीणों के सवाल से घबराए रामनिवास लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक ना सुनी। एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव करते हुए वीडियो बनाया और सवाल पूछे| अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।