MP News : विवाद के बीच सामने आये विधायक रामनिवास रावत, बोले- स्वेच्छा से BJP में आया हूँ, आशीष अग्रवाल ने कहा ‘कांग्रेस की खुशफ़हमी’ को ‘ज़मीन’ दिखा दी

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा - हाथ के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं, फिर भी हाशिए पर खड़ी कांग्रेस के नेता अपनी ख़ुशफहमियाँ पाले जा रहे हैं… आज श्योपुर भाजपा कार्यालय में विधायक  रामनिवास रावत ने 'कांग्रेस की खुशफ़हमी' को 'ज़मीन' दिखा दी। 

Atul Saxena
Published on -
MLA Ramniwas Rawat

MP News : लोकसभा चुनावों के दरमियान नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में पिछले दिनों कद्दावर नेता और कांग्रेस विधायक रामनिवास ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली, उनकी जॉइनिंग सीएम डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कराई लेकिन विधायक पद से इस्तीफा नहीं  देने और भाजपा ज्वाइन नहीं करने को लेकर मीडिया में कुछ बातें सामने आई जिसके जवाब में राम निवास रावत  ने आज भाजपा कार्यालय पहुंचकर कहा कि वे स्वेच्छा से भाजपा में आये हैं, कांग्रेस की किसी बात का उन्हें जवाब नहीं देना पार्टी को चिंतन करना चाहिए।

रामनिवास रावत के BJP ज्वाइन करने को लेकर विवाद 

श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से 6वीं बार कांग्रेस विधायक चुने गए राम निवास रावत ने अपने सैकड़ों समर्थकों और हजारों की भीड़ के सामने एक आमसभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, लेकिन हाल ही में एक अख़बार को दिए इंटरव्यू और कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा उनकी भाजपा में जॉइनिंग को लेकर उठाये जा रहे सवालों से विवाद खड़ा हो गया, कांग्रेस का मानना है कि रामनिवास रावत ने भाजपा ज्वाइन नहीं की है वे झूठ बोल रहे हैं।

BJP कार्यालय पहुंचे रामनिवास रावत, बोले और क्या प्रमाण चाहिए  

उधर विवादों के बीच राम निवास रावत आज श्योपुर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मीडया से बात की, उन्होंने कहा कि मैंने स्वेच्छा से भाजपा ज्वाइन की है आज मैं जिस जगह बैठा हूँ वो भाजपा कार्यालय है, यहाँ कोई और पार्टी का नेता तो बैठ नहीं सकता, इसलिए ये सब बेकार की बातें हैं, मैंने सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हजारों की भीड़ के सामने भाजपा की सदस्यता ली है , जहाँ तक विधायक पद का सवाल है तो समय आने पर उसका भी फैसला होगा।

आशीष अग्रवाल का तंज – विधायक रावत ने ‘कांग्रेस की खुशफ़हमी’ को ‘ज़मीन’ दिखा दी

रामनिवास रावत को लेकर विवाद सामने आया तो भाजपा मप्र मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने रामनिवास रावत का बाईट पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, आशीष ने लिखा – हाथ के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं, फिर भी हाशिए पर खड़ी कांग्रेस के नेता अपनी ख़ुशफहमियाँ पाले जा रहे हैं… आज श्योपुर भाजपा कार्यालय में विधायक  रामनिवास रावत ने ‘कांग्रेस की खुशफ़हमी’ को ‘ज़मीन’ दिखा दी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News