Wed, Dec 31, 2025

MP Transfer : फिर फेरबदल, 51 पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले, यहां देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP Transfer : फिर फेरबदल, 51 पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले, यहां देखें लिस्ट

श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों (MP Transfer News 2022) का तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में श्योपुर एसपी ने थोकबंद पुलिसकर्मियों के तबादले किए है। एसपी आलोक कुमार सिंह ने गुरुवार को देर शाम जिले भर के 9 सहायक उपनिरिक्षकों सहित 51 पुलिसकर्मियों के तबादले किए है।इस संबंध में एसपी कार्यालय से आदेश जारी कर दिए गए है।

यहां देखें लिस्ट

  • सहायक उपनिरीक्षक जितेन शर्मा को थाना रघुनाथपुर से कोतवाली, श्यामवीर यादव को थाना देहात से थाना चिलवानी, रामनरेश कंसाना को कोतवाली से अगरा, अनूप परमार को थाना चिलवानी से थाना आवदा।
  • दारा सिंह को पुलिस लाइन से थाना विजयपुर, सुखबीर राजावत को मगरदा से पुलिस लाइन, जगदीश पिपल को थाना बड़ौदा से पुलिस चौकी सूसबाड़ा, थाना आवदा, नेकराम को थाना मानपुर से थाना बड़ौदा।
  • दिलीप धाकड़ को एसडीओपी कार्यालय विजयपुर से एसडीओपी कार्यालय श्योपुर, महेंद्र सिंह को एसडीओपी कार्यालय श्योपुर से एसडीओपी कार्यालय विजयपुर।
  • प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह को एसडीओपी कार्यालय श्योपुर से एसडीओपी कार्यालय विजयपुर, संजय द्विवेदी को पुलिस लाइन से थाना गसवानी, रामकृष्ण दौहरे को पुलिस लाइन से थाना अजाक, रविंद्र सिंह को थाना गसवानी से अगरा।
  • रामबरन को थाना अगरा से थाना गसवानी, रामबाबू नरवरिया को थाना बड़ौदा से पुलिस चौकी पांडोला, राजकुमार राठौर को थाना यातायात से थाना बड़ौदा, दिनेश्वर पैकरा को थाना बड़ौदा से महिला थाना।
  • विजय जादौन को थाना देहात से पुलिस चौकी सूसबाड़ा, अजय तोमर को थाना कोतवाली से पुलिस लाइन, उपेंद्र राजावत को थाना कोतवाली से पुलिस लाइन, प्रधान आरक्षक चालक 125 देवेंद्र शुक्ला को पुलिस लाइन से थाना यातायात।
  • प्रधान आरक्षक सत्येंद्र जादौन को थाना विजयपुर से थाना बरगवा, संदीप शर्मा थाना बरगवां से थाना विजयपुर, आरक्षक कमल सूरी को पुलिस लाइन से थाना बड़ौदा, अरविंद गोयल को थाना कराहल से गसवानी।
  • महिला आरक्षक सेफ्टी चौहान को महिला थाने से कोतवाली, दुर्गेश थाना देहात से अगरा, पवन शर्मा चिलवानी से बीरपुर, राकेश कुशवाह मगरदा से पुलिस लाइन ।
  • विजय सिंह थाना मगरधा से कराहल, राम रूप रावत देहात से दुर्गापुरी पुलिस चौकी, राजेश रावत पुलिस लाइन से पुलिस चौकी सूसबाड़ा, रविंद्र लोहार पुलिस लाइन से एसडीओपी कार्यालय बड़ौदा हरिशंकर धाकड़ पुलिस लाइन से थाना अगरा।
  • खुशबू राजावत पुलिस लाइन से बीरपुर, कामिनी शर्मा पुलिस लाइन से बड़ौदा, चिरौंजी लाल कोतवाली से मगरदा, अश्विनीकेत तिवारी पुलिस लाइन से मगरदा, भारत सिंह भिलाला कोतवाली से महिला थाना ।
  • रामकृष्ण रावत बड़ौदा थाने से विजयपुर, अनिल तोमर पुलिस लाइन से मगरदा, अजय सिकरवार पुलिस लाइन से थाना अगरा, राहुल गुर्जर पुलिस लाइन से थाना चिलवानी, राजपाल धाकड़ पुलिस लाइन से थाना गसवानी।
  • राजू शर्मा पुलिस लाइन से विजयपुर, देवेंद्र थाना कोतवाली से चिलवानी, अमृतपाल पुलिस लाइन से थाना यातायात, शिवराज गोरैया थाना देहात से पुलिस लाइन, प्रदीप विप्पल पुलिस लाइन, रवि भारद्वाज पुलिस लाइन, जितेंद्र शर्मा पुलिस लाइन भेजे गए हैं।