श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना (Corona) के चलते कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस लेना शुरू कर दी है| लेकिन ऑनलाइन क्लासेस के साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं| इस बीच श्योपुर में एक निजी स्कूल की ऑनलाइन क्लास (Online Classes) के दौरान चैनल पोर्न फिल्म चलने लगी| आनन् फानन में पलकों ने बच्चों के मोबाइल बंद किये| वहीं शिक्षकों को जमकर खरी खोटी सुनाई| इधर, छात्र संगठनों ने भी केस दर्ज करने की मांग की है|
निजी स्कूल द्वारा 8वीं कक्षा के बच्चों की वॉट्सएप ग्रुप पर ऑनलाइन क्लास चल रही थी। इस दौरान बच्चों के मोबाइल पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी| बच्चे घबरा गए और उन्होंने फौरन पैरेंट्स को बुला लिया। अभिभावकों ने देखा तो वह हैरान रह गए। बच्चे अचरज में पड़ गए, नजर पड़ते ही अभिभावकों ने भी तत्काल मोबाइल बंद किया और स्कूल प्रबंधन को खरी-खोटी सुनाई।
मामला सामने आने के बाद छात्र संगठन एनएसयूआई ने नाराजगी जताई और कोतवाली थाने में टीआई रमेश डांडे को ज्ञापन सौंपा और वीडियो चलाने वाले पर केस दर्ज किए जाने की मांग की। प्राचार्य ने असामाजिक तत्वों पर आरोप लगाकर घटना की पुनरावृत्ति न होने देने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ऑनलाइन क्लास बंद कर दी गई।





