Sheopur News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्रांतर्गत जमीनी विवाद को लेकर घटना सामने आ रही है जहाँ दो पक्षों में लाठी डण्डे और कुल्हाडी चल गये। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका उपचार विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है।
यह है पूरा मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मेवरा गांव का है। फरियादी गुलाब पुत्र मुरली जाटव उम्र 50 साल निवासी मेवरा ने अपने भतीजे दुर्गेश, प्रेमसिंह व बड़े भाई काशीराम के साथ विजयपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हमारे गांव के बैरागी व जितेन्द्र रावत से जमीन का विवाद चल रहा है। उस जमीन की राजस्व विभाग द्वारा नाप तोल कर मुड्डिया गाड़ दी थी। उसके बाद हम अपने खेत को जुतवाने के लिए घर से निकले जैसे ही मेवरा की पुलिया के पास पहुंचे तो आरोपी हक्के वैरागी, लीलाधर बैरागी, जितेन्द्र रावत, छोटू रावत और रानू रावत मिले और फरियादी को गंदी-गंदी गालियां देकर कहने लगे कि तुमको जो पट्टा मिला है उसे हम जुतवाते है।
जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने मिलकर, लाठी, डण्डे व कुल्हाडी से जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें गुलाव जाटव एवं मुरली जाटव दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगो पर मारपीट की विभिन्न धाराओं सहित एसटी, एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट