किराना व्यापारी के घर 19.50 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

व्यवासायी के घर में हुई चोरी की वारदात का जल्द से खुलासा करने के लिए पुलिस जल्द अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन ने पांच पुलिस टीमें बनाई हैं। जिनमें दो टीमें नगर के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही हैं जबकि दो टीमें सायबर सेल के माध्यम से चोरी का पता लगा रही हैं।

Amit Sengar
Published on -

Sheopur News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से चोरी का एक मामला सामने आ रहा है जहाँ एक प्रतिष्ठित किराना व्यापारी के सूने घर से अज्ञात चोरों ने 19.50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में घर की दराज में रखे 18 लाख रूपये नकदी सहित डेढ किलो । चांदी के सिक्कों की चोरी हुई हैं। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी के सारे साक्ष्य मिटाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी चोरी कर लिया जिससे किसी को चोरी की घटना का कोई सुराग न मिल सके।

बता दें कि नगर के पुराना बस स्टैण्ड पर ग्रामीण किराना स्टोर के नाम से किराना दुकान संचालित करने वाले दिनेश कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद बंसल ने पुलिस को आवेदन सौंपते हुए बताया कि गत 9 जनवरी 2025 को वे धार्मिक भंडारे के आयोजन में भागीदारी करने के लिए परिवार सहित गोवर्धन गुए थे। उनकी अनुपस्थिति में 10 जनवरी 2025 को उनका पुत्र सचिन बंसल रात्रि करीब 10 बजे दुकान की सारी सिलक (ब्रिकी के रुपए) का बैग लेकर ब्लॉक कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचा। जहां सचिन ने रुपए अपने घर के कमरे में बने दराज में रख दिए और वह भी धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए उसी रात गोवर्धन के लिए निकल गया। जब 12 जनवरी 2025 को परिवार गोवर्धन से लौटा तो उन्हें घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला और दराज का ताला भी टूटा हुआ थाा। दराज में रखे 18 लाख रुपए और एक-एक ग्राम के चांदी के सिक्के जिनका वजन डेढ किलो था वह भी गायब मिले।

जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कहा कि व्यापारी सूना घर छोड़कर चले गए थे। अंदर का ताला भी खुला ही छोड़ दिया था। पुलिस द्वारा टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी गई है।

सबूत मिटाने के लिए डीवीआर भी ले गए चोर

किराना व्यापारी के घर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर बहुत ही शातिर थे। चोरों को संभवतः व्यापारी के घर की सारी जानकारी थी। साथ ही उन्हें घर में रखी नकदी राशि का भी पता था। यही वजह है कि उन्होंने दराज में रखी नकदी और चांदी के सिक्कों की चोरी करने के साथ ही घर में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल करने वाली डीवीआर को भी साथ ले गए ताकि उनके द्वारा घर में की गई चोरी का राज किसी को पता नचले।

चोरी का खुलासा करने बनाईं पांच

व्यवासायी के घर में हुई चोरी की वारदात का जल्द से खुलासा करने के लिए पुलिस जल्द अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन ने पांच पुलिस टीमें बनाई हैं। जिनमें दो टीमें नगर के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही हैं जबकि दो टीमें सायबर सेल के माध्यम से चोरी का पता लगा रही हैं। एक अतिरिक्त टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम

व्यापारी के घर में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद सोमवार को शाम 6.30 बजे घटना स्थल का जायजा लेने के लिए पुलिस की टीम व्यापारी के घर पहुंची। उन्होंने व्यापारी से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। ।। साथ साथ ही ही जल्द से जल्द चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़े जाने की बात कही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News