मंत्री के भतीजे के खिलाफ एकजुट हुए प्रदेश के सीईओ, छुट्टी का ऐलान

Published on -

श्योपुर।

मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव और उसके साथी द्वारा विजयपुर के जनपद सीईओ से फोन पर की गई गुंडागर्दी के विरोध में लामबंद हुए पूरे प्रदेश भर के जनपद सीईओ ने धमकी देने वाले दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुरुवार से कामकाज बंद कर दिया है और आकस्मिक अवकाश लेकर दो दिन तक छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है।

विजयपुर जनपद सीईओ जोसुआ पीटर के समर्थन में आज जिले की विजयपुर, कराहल और श्योपुर जनपदों के सीईओ और अन्य कर्मचारियों ने जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह को ज्ञापन सौपकर घटना का विरोध जताया है और प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा है। जिला प्रशासन द्वारा सीईओ पीटर की सुरक्षा के लिए एक होमगार्ड जवान को उनके गार्ड के रुप में तैनात किया गया है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की जाए और प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न बढ़ें। साथ ही उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो उनका प्रदेश संगठन आगे की रणनीति बनाने की तैयारी में है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News