एमपी में यहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने ली किसान की जान

Published on -
Tractor-trolley-filled-with-illegal-sand-here-in-MP

श्योपुर।

मध्यप्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध उत्खनन नहीं रुक रहा है। बदमाश बेखौफ होकर ��लत तरह से उत्खनन कर तेज रफ़्तार से वाहन दौड़ा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है | जहां चंबल नदी से अवैध रेत लेकर लौट रहे एक ट्रेक्टर चालक ने प्रह्लादपूरा गांव के एक किसान को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर किसान बृजलाल कुशवाह (52) पास के गाँव बाड़खेड़ा सुसराल पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेक्टर- ट्राली जो अवैध रेत चंबल नदी से लेकर जा रही थी उसने मृतक किसान को रौंद दिया। इस वजह से किसान की मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद आगे जाकर ट्राली भी पलट गई।

इस जानलेवा घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव किया।  जिसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर के ड्राइवर और मालिक के खिलाफ हत्या और चंबल घडियाल वन संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राली को को भी जब्त किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News