बारिश से बचने खड़े बच्चों पर गिरी निर्माणाधीन अस्पताल की दीवार, एक की मौत, दो घायल

Sheopur News : श्योपुर जिले के देहात थानाक्षेत्र के कनापुर गांव में निर्माणाधीन आयुष अस्पताल के भवन की दीवार गिरने से एक बालक की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है, हादसे के बाद से ठेकेदार गायब है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। दरअसल कनापुर गांव में आयुष अस्पताल का नया भवन बनाया जा रहा है। स्कूल के तीन बच्चे स्कूल से छुट्टी होने पर घर जा रहे थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बच्चे बारिश से बचने के लिए अस्पताल की दीवार के पास जाकर खड़े हो गए। तभी दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी जद में आने से टिंकू उर्फ बलराम सुमन की मौत हो गई।

आयोग का नोटिस 

माामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, श्योपुर से प्रकरण की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई एवं मृतक के वैध वारिसों को शासन के नियम/योजनानुसार देय मुआवजा राशि प्रदाय के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News