शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी जिले में शराब ठेकेदार मनमाने मुल्यों पर शराब बेचने पर उतारु हो गये हैं। शराब ठेकेदारों की जिले में मनमानी चल के चलते एमआरपी से भी कई गुना अधिक रेटों पर अंग्रेजी व देशी शराब बेची जा रही है। जिसको देखते हुए शिकायत मिलने पर आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने सभी आबकारी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में परचेस टेस्ट कराने के निर्देश दिये हैं। वहीं अब जिले भर में ठेकेदार द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में आबकारी विभाग जुट गई है।
ये भी देखें- CBSE Result : ईद की छुट्टी पर भी काम कर रहा सीबीएसई स्टाफ, जल्द जारी हो सकते हैं परिणाम
इतना ही नहीं इन ठेकेदारों ने आते ही गांवों में अपने शराब कारोबार को फैलाना शुरू कर दिया है। शासकीय शराब की दुकान की आड़ में शराब माफीयाओं ने गांव-गांव अपनी पकड़ बना ली है। जानकारी के अनुसार कलारियों से दर्ज कीमत से अधिक कीमत में शराब बिकने की शिकायत करने पर आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने सभी आबकारी अधिकारियों को पत्र में ये निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टेस्ट परचेस कराएं। अब देखना होगा कि पिछोर में आबकारी अधिकारी ठेकेदारों से कलारियों पर बिक रही उचित मूल्य से अधिक मूल्य में शराब को बंद करा पाते हैं या नहीं।