बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत, कारण पता लगाने में जुटा प्रशासन

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी में एक साथ 200 पक्षियों की मौत की घटना सामने आई है। इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की एक साथ मौत होने के बाद प्रशासन बर्ड फ्लू की आशंका से इनके सैंपल लेने में जुट गया है। शिवपुरी जिले में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत मिल रहे है,बुधवार को करीबन 200 पक्षियों की मौत के मामलें सामने आया हैं। जिले के बदरवास तहसील के हथनापुर गांव में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक करीब 200 गौरेया मृत हालत में मिलीं। जिसे देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई।

प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग और विदिशा सीएमएचओ को आयोग का नोटिस….

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ पर बैठी गौरैया चिड़िया धीरे-धीरे नीचे गिरने लगी जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया यह सिलसिला लगभग रात से सुबह तक चलता रहा। सुबह इतनी बड़ी संख्या में चिड़ियों की मौत का नज़ारा देखकर लोग घबरा गए,उन्होंने फौरन चिकित्सा टीम को सूचित किया। मौके पर पहुँची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 सैंपल कलेक्ट किए। तीन की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गये है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मृत पक्षियों को पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल रिसर्च सेंटर भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है, इसके साथ ही आस पास फसल दवाओं का छिड़काव और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। फिलहाल इलाके में प्रशासन हालात की मॉनिटरिंग कर रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur