MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

घर से भाग रहे प्रेमी-प्रेमिका चढ़े लड़की के घरवालों के हत्थे, सरेआम ही लड़के को जमकर पीटा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
घर से भाग रहे प्रेमी-प्रेमिका चढ़े लड़की के घरवालों के हत्थे, सरेआम ही लड़के को जमकर पीटा

 शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी  ज़िले के बदरवास कस्बे में एक युवक को घसीट-घसीट कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को पीटा जा रहा है वह बदरवास कस्बे के रहने वाला है। इस युवक को पीटने वाले लड़के गोविंद व प्रताप हैं। यह दोनों लड़के बेरहमी से युवक को महज इसलिए पीट रहे थे क्योंकि वह उनकी बहन को घर से भगा कर ले जा रहा था।

यह भी पढ़े.. साजिद नाडियावाला के साथ एक बार फिर नजर आयेंगे सलमान खान , अगले साल होगी “कभी ईद कभी दिवाली ” फिल्म रिलीज

घर से लड़की के गायब होते ही परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने लड़की की तलाश शुरू की। घरवाले जब लड़की को तलाशते हुए  बस स्टॉप पर पहुंचे तो प्रेमी युगल वहां खड़ा मिल गया। परिजनों ने दोनों की जमकर मारपीट शुरू कर दी। और लड़के को अंदर कस्बे में ले गए। जहां दोनों ने युवक को खूब पीटा जिसकी वीडियो बना कर लोगों ने वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि जिस बस में प्रेमी युगल भागने की फिराक में था वह बस लेट हो गई थी, इस कारण दोनों पकड़ में आ गए।