मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश हैं कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाए, सीएम के आदेश पर लोकायुक्त पुलिस लगातार एक्शन में है, इसी क्रम में मध्य प्रदेश लोकयुक्त की इंदौर इकाई और इकाई ने आज दो घूसखोर शासकीय सेवकों को रंगे हाथ पकड़ा है।
इंदौर लोकयुक्त पुलिस ने झाबुआ में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ एकाउंटेंट जामसिंह अमलियार को माध्यमिक शिक्षक शांतिलाल से 14,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया , एकाउंटेंट ने शिक्षक की एक लंबित शिकायत का निराकरण करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत क मांगी थी फिर मामला 20 हजार में तय हुआ और आज पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसी तरह ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी के अपर कलेक्टर के स्टेनो मोनू शर्मा को एक किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, किसान अपनी पैतृक जमीन में नाम को सही कराना चाहता था उसने यापार कलेक्टर के न्यायालय में इसके लिए आवेदन दिया था।
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस एसपी निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील निवासी किसान ध्यानेद्र सिंह पड़रिया ने एक शिकायती आवेदन कार्यालय में दिया था जिसमें अपर कलेक्टर न्यायालय शिवपुरी में पदस्थ स्टेनो मोनू शर्मा पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे
पैतृक जमीन में नाम को सही कराने मांगी घूस
9 दिसंबर को दिए आवेदन में किसान ध्यानेद्र सिंह ने लिखा कि उसने पैतृक जमीन में नाम को सही कराने के लिए आवेदन दिया था लेकिन अपर कलेक्टर न्यायालय में पदस्थ स्टेनो मोनू शर्मा द्वारा 20,000/- रुपए रिश्वत मांगी जा रही है।
15 हजार रुपये ले चुका था स्टेनो
आवेदन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई, इसके बाद आज आवेदक से रिश्वत राशि लेना तय हुआ। स्टेनो ने पहली किस्त 5000/- शिकायत से पूर्व ले लिए थे उसके बाद 10,000 रुपए मांग वार्ता में ही ले लिए थे शेष रिश्वत राशि 5000/ आज लेकर आवेदक को अपर कलेक्टर न्यायालय शिवपुरी में बुलाया।
न्यायालय कक्ष में ली रिश्वत, रंगे हाथ दबोचा
सत्यापन के बाद ट्रैप दल गठित कर ट्रैप प्लान किया गया, स्टेनो ने किसान ध्यानेद्र सिंह को अपर कलेक्टर न्यायालय शिवपुरी कक्ष में बुलाया और रिश्वत की राशि ली। रिश्वत राशि लेते ही आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने स्टेनो को पकड़ लिया।





