शिवपुरी। परवेज खान।
शिवपुरी नगर के फिजिकल क्षेत्र स्थित शासकीय भवन कोठी नम्बर 1 में पिछले पांच साल से संचालित हो रहे भाजपा कार्यालय को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं पर शासकीय भवन पर जबरन कब्जा करने और पार्टी की गतिविधियों के लिए शासकीय भवन का उपयोग किये जाने का गम्भीर आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने यह तो स्वीकार किया है कि शासकीय भवन में भाजपा कार्यालय चल रहा है पर वह भवन किसके नाम पर अलॉट किया गया है उसको लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
वहीं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी बोले कि कोठी में भाजपा कार्यालय ही नहीं है। वहाँ तो सिर्फ बैठक है पर कौन बैठता है और शासकीय भवन किसके नामपर लिया गया है। यह नहीं बता सके । इस मामले में जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है की शासकीय भवन कोठी नम्बर एक किसी के नामपर अलॉट नहीं किया गया है। उसपर कौन कब्जा करे हुए है यह जानकारी नहीं है। वर्तमान में सांसद केपी यादव ने उस भवन के लिए आवेदन दिया है पर अभी वह प्रचलन में है ।