शिवपुरी में करोड़ों का भ्रष्टाचार का मामला आया सामने , अधिकारियों ने राहत राशि डाली अपने खातों में

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। पिछोर में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, यहाँ सूखा राहत की राशि में करोड़ों के भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है, जिसने शिवपुरी जिले में भ्रष्टाचार की परतें खोल दी है। यहाँ सूखा राहत राशि तहसीलदार पटवारी बाबुओं ने अपने चहेतों के खाते में राशि डाल कर करोड़ों के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। पिछोर में बाबुओं और अधिकारियों के द्वारा करोड़ों रुपए निकाल लिए गए, जबकि राहत राशि वितरण में पिछोर अनुविभाग में अन्नादाताओं को दरकिनार कर प्रशासनिक अधिकारियों ने कर्मचारियों से अपराधिक सांठगांठ कर ने 1.72 करोड़ रुपये का फर्जी भुगतान अपनी खुद के ओर चहेतों और रिश्तेदारों के खाते में अनाधिकृत खातों में कर दिया, यह एक बड़ा घोटाला पिछोर तहसील में अंजाम दिया गया है।

खनियाधाना पिछोर मे वर्ष 2018 से सूखा राहत के लिए अन्नदाताओं के लिए भेजे जा रहे पैसों मे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और लगातार इस मामले मे काम का पैसा हड़पने के लिए खनियाधाना तहसील के बाबू और अधिकारी के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं |


About Author
Avatar

Harpreet Kaur