Shivpuri Dead Panther Found : शिवपुरी के खनियाधाना के सुलारघाटी हिंडोराखेड़ी के जंगल में सोमवार को मृत तेंदुआ मिलने से देखने वालों की भीड़ लग गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, बताया जा रहा है कि शिकार के दौरान पेड़ में फंसकर उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि तेंदुआ जंगली जानवरों के लिए लगाए गए फंदे में फंसा और उसकी मौत हो गई। मौके पर तेंदुए की बॉडी को कब्जे में लिया गया है।
जांच में होगा मौत की वजह का खुलासा
एक और प्रदेश सरकार चीते विदेश से लाकर प्रदेश में बसाने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर वन जीवो को संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जानकारी के अनुसार फसलों के बचाव के लिए खेत मालिक जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए फंदे लगाते हैं और आशंका है कि उसी मैं फंस कर तेंदुआ अपनी जान गवां बैठा, जिसके बाद लोगों ने उसका शव जंगल में फेंक दिया।
ठंड के कारण मैदानी इलाकों में आते है जानवर
आजकल अधिक ठंड होने के कारण जंगली जानवर निचले क्षेत्रों का रूख करते है। जहां वे या तो शिकारियों का शिकार हो जाते हैं या हादसों का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं।
शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की खास रिपोर्ट