आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, 45 लाख की अवैध शराब जब्त

शिवपुरी, शिवम् पांडेय| शिवपुरी जिले (Shivpuri) में अवैध शराब का कारोबारियो माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (Akshay Kumar Singh) के निर्देशन में एवं जिला आबकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे ताबडतोड़ कार्यवाहियों की जा रही है आज फिर आबकारी द्वारा कार्यवाही कर करेरा के ग्राम उटवाहा से बड़ी मात्रा में अस्सी हजार किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया और 900 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के दो प्रकरण और 34(1) के सात प्रकरण कुल 09 प्रकरण कायम किये गए ।

छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर बड़े पैमाने पर शराब को जब्त किया गया है। इसे ड्रमों में भरकर छिपा दिया गया था। कुछ कच्ची शराब बनाने का सामान और लहान आदि भी टीम ने पकड़ा है। पुलिस और आबकारी की टीम ने सख्ती के साथ बड़े पैमाने पर कच्ची शराब ड्रम जब्त किए। जो टीम छापामारी करने पहुंची थी, उसमें करैरा, दिनारा व पिछोर आबकारी विभाग की टीम शामिल थी।

ज़ब्त सामग्री की कुल कीमत 45 लाख लगभग बताई जा रही है उक्त कार्यवाही में करैरा वृत्त प्रभारी विनीत शर्मा , नीरज त्रिवेदी, तीर्थराज भारद्वाज, सुश्री सोनाली त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक, रिपुदमन राजावत उपनिरी.पुलिस, आबकारी आरक्षक/ मुख्य आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News