Sun, Dec 28, 2025

सहारा से हमारा पैसा वापस दिलवाइए कलेक्टर साहब, गरीब परिवार ने लगाई गुहार

Written by:Harpreet Kaur
Published:
सहारा से हमारा पैसा वापस दिलवाइए कलेक्टर साहब, गरीब परिवार ने लगाई गुहार

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। शिवपुरी शहर के बाबू क्वार्टर में रहने वाली पति-पत्नी आज मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से अर्जी लगा कर सहारा इंडिया में फंसे पैसे वापस दिलवाने की मांग की। बेहद गरीब परिवार के बाबू क़वार्टर निवासी कलावती कोली ने बताया उसने व उसके पति ने सहारा इंडिया में एफडी कराई थी, जिसकी सभी किस्त भी जमा की थी। परन्तु अब सहारा इंडिया के कर्मचारियों से सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है। कई बार वह एसपी ऑफिस के चक्कर भी लगा चुकी है परन्तु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और न ही उनके पैसे वापस मिल रहा है। ऐसे में उन्हें पैसों की सख्त आवश्यकता है और सहारा आफिस के लगातार वह चक्कर लगालगा कर थक चुके है, अब उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है।