शिवपुरी, शिवम पांडेय । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri Bribe News) में आज मंगलवार 18 जनवरी 2022 लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।टीम ने शिवपुरी शहर के छावनी हल्के के पटवारी को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस (Gwalior Lokayukt Police Team) ने 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं। आरोप है कि पटवारी एक भवन के नामांतरण के लिए 35 हजार की रिश्वत की डिमांड मांग की थी।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी 2 गुड न्यूज! 18 महीने के पेंडिंग डीए एरियर पर नई अपडेट
दरअसल, शिवपुरी में एक पटवारी (Patwari) को रिश्वत मांगना मंहगा पड़ गया। पटवारी अभिनव चतुर्वेदी कई दिनों से एक ग्रामीण को नामांतरण के लिए परेशान कर रहा था, जिसके बाद पीड़ित ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की और टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त पुलिस की योजना के अनुसार 12 बजे इस रिश्वतखोर पटवारी को 35 हजार रुपए रिश्वत देना तय हुआ और टीम ने फरियादी राजेन्द्र जैन को पटवारी के घर भेजा।
MP Weather: इन जिलों में आज कोल्ड डे-घने कोहरे का अलर्ट, 22 जनवरी के बाद फिर बारिश
टीम ने फरियादी को पटवारी को देने के लिए रिश्वत में 2 हजार के 17 नोट और 500 के 2 नोट दिए, जैसे ही राजेन्द्र जैन ने यह नोट पटवारी को दिए और वो जैसे ही नोटों की गिनती करने लगा, वैसे ही राजेन्द्र जैन ने लोकायुक्त पुलिस को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही घर के बाहर खडी लोकायुक्त पुलिस अंदर आई और पटवारी को रंगे हाथों पकड लिया, गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त की टीम पटवारी को राजनिवास लेकर आई, जहां उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।