Shivpuri News: मोबाइल के चक्कर में अक्सर ही लोगों को अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखे जाने के कई मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया है जहां पर गेम खेलने में मगन एक मासूम की जान चली गई। बच्ची मोबाइल पर गेम खेल रही थी तभी वह कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
यह मामला शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना इलाके का है। जहां मोबाइल पर गेम खेलते समय 8 साल की बच्ची कुएं में गिर गई। ग्रामीणों ने उसे कुएं में गिरते हुए देख लिया फिर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बच्ची के कुएं में गिरते ही ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे जहां पानी के अंदर मोबाइल की रोशनी दिखाई दे रही थी। कुएं में 20 फीट तक पानी था इसलिए किसी की भी उतरने की हिम्मत नहीं हुई और थोड़ी देर बाद कुएं में दिखाई दे रही रोशनी भी बुझ गई।
बच्ची के कुएं में गिरने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद काफी मशक्कत से मासूम के शव को पानी से निकाला गया। वो गांव के ही स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ती थी और उसका एक छोटा भाई भी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल में गेम खेलने में बच्चे इतनी ज्यादा डूब गई थी कि उसे पता ही नहीं चला कि वह मौत की तरफ जा रही है। बच्ची के कुएं में गिरने के 15 से 20 मिनट बाद परिजनों को घटना की जानकारी लगी।
कुएं में फोन की रोशनी दिखाई देने पर 2 लोगों ने अंदर उतरकर उसे निकालने की कोशिश भी की लेकिन वह सफल नहीं हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कांटा डालकर बच्ची को बाहर निकाला। पुलिस ने जब तक बच्ची को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों का कहना है कि बच्ची को कुएं में गिरता देखने के बाद वहां मौजूद किसी तैराकी जानने वाले व्यक्ति ने अगर कोशिश की होती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।