खबर का असर: आबकारी वेयरहाउस कैंपस के बाहर लाखों का अवैध शराब बरामद, जांच टीम गठित

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। एक बार फिर हमारी खबर का बड़ा असर हुआ बीते तीन दिनो जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत आबकारी बेयर हाउस पर पिछोर पुलिश द्वारा जो अबैध शराब से भरे बाहन की जफ़्ती की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही का पिछोर पुलिश ने बाकायदा प्रेस नोट भी जारी किया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि आरोपी पुलिश को देखकर भाग गए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केश बनाकर मामला लगभग शांत हो गया। लेकिन आज आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ के द्वारा टीम बनाते हुए उचित कार्यवाही करने का कदम भी उठाया है।

जिले के पिछोर क्षेत्र में आबकारी विभाग के गोदाम के आबकारी गोदाम के समीप हुई संदिग्ध हालातों में 1.80 लाख शराब के साथ स्कॉर्पियो वाहन जब्त करने की कार्यवाही पिछोर पुलिस के द्वारा की गई थी। जिस पर पुलिस भी इस शराब और वाहन मालिक को लेकर जहां पड़ताल कर रही है। वहीं दूसर ओर इस मामले में अब आबकारी विभाग भी आगे आया है और मामले को लेकर जांच दल बनाते हुए मामले की उचित जांच करते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। इसे लेकर जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ को जानकारी लगी कि आबकारी विभाग के गोदाम के समीप से 1.80 लाख की शराब जब्त की गई। इसे लेकर वह स्वयं मौके पर पहुंचे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi