लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी

Shivpuri Corruption News : भ्रष्टाचार पर सरकार के लगातार एक्शन के बाद भी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेने से नहीं घबराते। उन्हें ना तो अपनी प्रतिष्ठा जाने का डर है और ना ही नौकरी पर खतरे की चिंता। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जिले के पिछोर कस्बे में एक पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। पटवारी ने पीड़ित से पट्टे की जमीन पर असल नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में दर्ज कराई थी। पटवारी को दिए जाने वाली रिश्वत की तारीख के दिन लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”