शिवपुरी : कोरोना से चार की मौत, 21 दिन में 2000 से अधिक संक्रमित

होम आइसोलेशन

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। अप्रैल महीने में कोरोना महामारी इतनी अधिक तेजी से फैल गई है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। 21 दिन के भीतर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार पहुंच गई है। जिला अस्पताल शिवपुरी के कोविड आईसीयू में भर्ती 4 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ तीन सप्ताह के भीतर 25 मरीजों की जान जा चुकी है, जो अब तक के महीनों में सबसे अधिक है।

ग्रामीणों ने गांव की सीमा को किया सील, सेल्फ आइसोलेशन का मंत्र अपनाया

कोरोना महामारी ने इस कदर पैर पसार लिए हैं कि हर दूसरा और तीसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकल रहा है। इसी वजह से शिवपुरी जिले में पहली बार एक्टिव केस 1200 से अधिक हो गए हैं। वहीं सैंपल टेस्ट की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग 20 अप्रैल को जिला अस्पताल शिवपुरी में लिए गए सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ना भेजकर रोक लिए गए। दरअसल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रिटायर पुलिसकर्मी का मंगलवार को आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट लिया गया। लेकिन अन्य सैंपल टेस्ट के साथ उनका भी सैंपल रोक लिया और टेस्टिंग के लिए 21 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज भेजे गए। रिपोर्ट आने से पहले ही बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे उनका निधन हो गया। अब उनकी सैंपल टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार की शाम तक जारी हो सकेगी।

जिला अस्पताल शिवपुरी में मरीजों की मौत का सिलसिला पिछले दस दिनों से जारी है। अभी तक दो से तीन मौतें हो रही थीं। लेकिन बुधवार को एक साथ चार मरीजों की जान चली गई। मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। लेकिन आठ ऐसे मरीज हैं जिनकी उम्र 28 से लेकर 55 साल के बीच रही है।

581 सैंपल टेस्ट में 171 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज के 278 सैंपल टेस्ट में 103 पॉजीटिव और रेपिड एंटीजन टेस्ट में 303 में से 68 पॉजीटिव रिपोर्ट हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6226 हो गई है। हालांकि 106 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, फिर भी एक्टिव केस बढ़कर 1337 पहुंच गए हैं। हाेम आइसोलेशन में 1053 मरीजों को रखा गया है। जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में 35, मेडिकल कॉलेज में 26 सहित कुल 61 मरीजों को भर्ती रखा है। जबकि 18 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 68 मरीज भर्ती हैं। जिले में अब तक 78 मरीजों की जान जा चुकी है।

होम डिलीवरी के लिए प्रशासन ने 60 किराना दुकानों की सूची व नंबर जारी किए

अमित किराना स्टोर, सदर बाजार रोड 9425764294
आपूर्ति स्टाेर, एबी रोड 9425488348
अशोक किराना, लक्ष्मी निवास रोड 9035160028
बंसल किराना, स्टोर फिजिकल रोड 9074714318
भोला ब्रदर्स, माधव चौक 9399078087
भूमि किराना, एबी रोड 9407230087
बंटी किराना स्टोर 9425765829
गौतम किराना स्टोर 9893886290
गोपाल किराना, नवाब साहब रोड 9993470252
गोयल एजेंसी, माधव चौक 9425764299
गोयल दा फेमिली, एबी रोड, 8770895522
हर्ष किराना, एबी रोड 9300591999
जय किराना, एबी रोड 9425478338
जैन सुपर मार्केट, कोर्ट रोड 9770127777
काकाजी एंड संस, माधव चौक 7509448000
मजेजी किराना, फिजीकल रोड 7024536461
नाहटा डिपार्टमेंट, नाई की बगिया 8819066666
ओम किाराना स्टोर, फतेहपुर रोड, 7000524476
पूजा कनफेक्शनरी, फिजिकल रोड 9993938724
राधेश्याम दिनेश कुमार, 9617769444
संपूर्ण फेमिली स्टोर, लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी 9425729500
शंकरलाल रमेशचंद 9425633797
शिवनारायण ब्रजेश कुमार 9893884395
विवेक इंडस्ट्रीज, 9425137517
गौरी डिपार्टमेंटल, विवेकानंद कॉलोनी 9929083014
गोयल किराना स्टोर, 14 नंबर कोठी रोड 8982281800
किंगजल नमकीन किराना 9425488022
वैष्णवी किराना, 9752815777
रचना ट्रेडर्स, ठंडी सड़क रोड, 9425764253
बंसल किराना स्टोर, फिजिकल रोड, 9074714318
गर्ग जनरल सप्लाई, कोर्ट रोड, 9425137337


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News