ऑन लाइन पढ़ाई के लिए पाई-पाई जोड़कर गरीब मासूम बच्चों ने खरीदा मोबाइल, बदमाश लूटकर ले गए

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में रहने वाले दो मासूम भाईयों ने ऑन लाइन पढ़ाई के लिए पाई पाई जोड़कर खरीदे मोबाइल को दो बदमाश युवक उस समय लूट ले गए जब बच्चे अपने पिता के अंडे के ठेले पर खड़े हुए थे। मोबाइल लूटे जाने के बाद देर शाम तक बच्चे उम्मीद लगाए पुलिस थाने के बाहर बैठे रहे शायद पुलिस उन लूटेरे युवकों को पकड़ उनका मोबाइल उन्हें दिला देगी। इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से परहेज किया ओर घटना पर पर्देदारी करते नजर आए टी आई कि माने तो गए कि बदमाश मोबाइल लूटकर नही बल्कि मोबाइल लेकर चले गए है हम उनकी तलाश कर रहे है।

MP School : 20 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 5वीं के स्कूल, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

पिछोर में रहने वाले बालक अकील ने बताया कि हमारे पापा अंडे का ठेला लगाते हैं और हम भी उनका सहयोग करने के लिए ठेले पर खड़े हो जाते हैं। हमने अपने पैसों को जोडक़र 12 हजार रुपए में एंड्रायड मोबाइल खरीदा था, ताकि हम भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। जब अकील व उसका भाई ठेले पर खड़े थे, तभी दो युवक वहां बाइक से आए और उन्होंने अंडा बनवाया। इस बीच युवकों ने बालक से मोबाइल मांगा तो उसने मोबाइल देने से मना करते हुए उसे अपनी जेब में रख लिया। बाइक सवार युवकों ने बालक की जेब में रखा मोबाइल छीना और मौकेे से भाग गए। चूंकि बच्चों ने ठेले पर काम करते हुए किसी तरह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल खरीदा था और उनका नया मोबाइल युवक छीन ले गए, तो वे बेहद दुखी हो गए। पीडि़त बच्चों ने अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत पिछोर थाने में की है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहते बचते नज़र आये।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur