SAHARA: लूट को छूट, शिवपुरी की पुलिस का ये कैसा तर्क!

sahara

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। शिवपुरी (Shivpuri) जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चिटफंड में लुटे पिटे निवेशकों (SAHARA Investors) को पुलिस सलाह दे रही है कि वे 25-25 करके शिकायती आवेदन दें तब वह FIR करेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने चिटफंड (chit fund) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं और पुलिस को सख्त ताकीद है कि हर हाल में निवेशकों का पैसा वापस लौटाया जाए। लेकिन शिवपुरी जिले की पुलिस की अजीबोगरीब कार्यप्रणाली सामने आई है।

मंगलवार को पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे SAHARA कंपनी के एजेंट और निवेशकों को एसडीओपी दीपक भार्गव और सुनील खेमरिया ने बताया कि क्योंकि पीङित निवेशको की संख्या लगभग साढे सात हजार हैं और इतनी बड़ी संख्या में FIR होना संभव नहीं इसीलिए आप शुरुआत में 25-25 नाम दीजिए। उसके बाद फिर बीच 25 नाम दे दीजिए और हम FIR कर देंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi