शिवपुरी : प्रतिबंध के बाद भी शादी और मृत्युभोज के हो रहे थे आयोजन, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे है। ताजा मामला शिवपुरी (Shivpuri) का है जहां प्रतिबंध के बाद भी लोग शादी और मृत्युभोज के कार्यक्रम कर रहे थे वही सुचना मिलते ही प्रशासन ने वहां पहुंच कर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें…खिलौने ने की बच्चे की नकल तो बच्चे का हुआ ये हाल, वीडियो वायरल

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने खोड़, भौंती, पिछोर एवं खनियाधाना का भ्रमण किया। साथ ही अधिकारियों को धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए तथा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। वही इसी क्रम में आज थाना पिछोर एवं खोड़ चौकी पर कोरोना महामारी के चलते शादी-विवाह, तेरवी जैसे सामाजिक, धार्मिक राजनीतिक और अन्य आयोजनों को लेकर प्रशासन की रोक के बावजूद पिछोर क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग ग्राम पंचायतों में स्थित दो स्थानों पर शादी तथा मृत्युभोज पर हो रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा कर सहभोज कराए जाने को लेकर पुलिस ने कई लोगों पर नामजद अपराध प्रकरण पंजीकृत किए हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur