Shivpuri News : मरीज की मौत पर कलेक्टर की कार्रवाई, 05 को किया निलंबित, सीएमएचओ को आयोग का नोटिस

Amit Sengar
Published on -

Shivpuri District Hospital : शिवपुरी जिला अस्पताल के सर्जरी वार्ड में बने शौचालय में देवी लाल शाक्य का शव मिलने पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सर्जरी विभाग की 05 नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया। वहीं सर्जरी विभाग के प्रभारी चिकित्सक सहित सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस व आयोग ने सीएमएचओ को नोटिस जारी किया गया हैं। इस मामले में सिविल सर्जन द्वारा तत्काल 4 सफाई कर्मियों को सेवा मुक्त कर दिया गया है तथा सफाई सुपरवाईजर सहित अन्य स्टाफ को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की है।

यह है मामला

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 9 दिसम्बर को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ। 40 वर्षीय देवीलाल शाक्य पुत्र तेजाराम शाक्य निवासी घोसीपुरा कमलागंज का शव 12 दिसम्बर 22 को सर्जरी विभाग के शौचालय में पड़ा हुआ प्राप्त हुआ था। इसे कलेक्टर शिवपुरी ने संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के प्रस्ताव अनुसार प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सर्जरी वार्ड प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती कमला नगेशिया, नर्सिंग ऑफिसर कु. मोनिका कटारे, नर्सिंग ऑफिसर कु. सभ्या पवारे, नर्सिंग आफीसर सुश्री शायला खान, वार्ड वाय सुनील योगी के निलंबन की कार्यवाही की अनुशंसा की है। इसके अतिरिक्त सर्जरी वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ.पंकज गुप्ता तथा सिविल सर्जन डॉ.राम कुमार चौधरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

चार सदस्यीय जांच दल का गठन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि इसके अतिरिक्त मामले की विस्तृत जांच के लिए सिविल सर्जन द्वारा चार सदस्यीय जांच दल का गठन भी किया गया है। जो दो दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉ.आरके चौधरी द्वारा जहां 4 सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया वहीं सफाई सुपरवाइजर नीतेश शर्मा व बलराम कुशवाह सहित नर्सिंग ऑफिसर और चिकित्सक को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की है।

शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News