Shivpuri Crime News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खनियांधाना थाना क्षेत्र के हिंडोराखेड़ी गांव के डोंगा से खबर आ रही है। जहां कल एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के डीएफओ मीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में एसडीओ एमके सिंह वन परीक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शव का परीक्षण कर बताया था की तेंदुए का शिकार जाल लगाकर किया गया है वनपरिक्षेत्र की टीम निरंतर शिकारियों की तलाश में जुटी थी।
यह है पूरा मामला
बता दें कि 24 घंटे के भीतर तेंदुए का शिकार करने वाले दो आरोपी छोटे लाल जाटव,सुरेश जाटव को पिछोर वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर अनुराग तिवारी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिकारियों ने शिकार की बात स्वीकार की है। वन विभाग ने आरोपी शिकारियों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुअर का शिकार करने के लिए खेत में फैलाए गए जाल में जंगली सुअर की जगह तेंदुआ फंस गया था। इसे छिपाने आरोपितों ने घटनास्थल से करीब 250 मीटर दूर स्थित तेंदुआ का शव फेंक दिया था। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिया गया दोनो आरोपितों ने वन अमले के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपितों ने वन अमले को दिए बयान में बताया कि करीब पिछले महीने पहले खेत में फैलाए गए जाल की चपेट में एक जंगली सुअर आ गया था, जिसका मांस आरोपियों ने खाया था। दोबारा जंगली सुअर को फंसाने जाल फैलाया गया था, जिसकी चपेट में आने से तेंदुआ मृत हो गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में खनियाधाना डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया, बामोरकलां डिप्टी रेंजर सुदामा मिश्रा सहित रुद्र पुरोहित वन रक्षक, प्रशांत दांगी वन रक्षक, केसव झा वन रक्षक ,राघवेंद्र रावत वन रक्षक ,अवदेश सिंह वन रक्षक एवं वाहन चालक मनभान सिंह व एस. एफ.बल की एहम भूमिका रही ।
शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट