शिवपुरी – पचावली का पुराना पुल टूटा, 3 लोग बहे, 2 को बचाया गया 1 लापता

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद ईसागढ़ रोड़ स्थित ग्राम पचावली के पास सिंध नदी पर बने पुराना पुल मंगलवार की रात करीब 8 बजे टूट गया। बताया जा रहा है पुल बीच में से अचानक टूट गया। पुल टूटने से तीन लोग पानी में बह गए जिसमें से दो लोग सुरक्षित बाहर आ गए, वहीं एक व्यक्ति का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

Tikamgarh News: अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, मासूमों को लगाई Expiry बॉटल-इंजेक्शन

यह पुल 100 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है। बारिश के मौसम में हर बार यह पुल सिंध नदी में डूब जाता था। इस बार भी 10 दिन पूर्व ही यह पुल पानी में पूरी तरह से डूब गया था, बल्कि इस पुल के 10 फीट ऊपर पानी बह रहा था। यहां बता दें कि पुराना पुल टूटने से रन्नौद ईसागढ़-अशोकनगर जाने का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है। वैसे तो पास में नया पुल बना है लेकिन उसका निर्माण पूरी तरह से नही हो पाया है, इस कारण से अब पुराना पुल टूटने से लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। मामले की सूचना पर से रन्नौद थाना से लेकर कोलारस पुलिस मौके पर आ गई है। दोनो तरफ से बैरीकेड्स लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया साथ ही रात में यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से दोनों साइड पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच में जुटी पुलिस, प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है। इस हादसे का शिकार हुए और जैसे तैसे जान बचा कर निकले युवक ने अपनी आपबीती सुनाई है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News